当前位置:
IPL 2020 - ब्रैड हॉग ने लीग फेज की बेस्ट इलेवन का किया चयन, के एल राहुल को नहीं किया शामिल
时间:2023-11-30 17:47:38 出处:न्यूज़ इन हिंदी阅读(143)
आईपीएल 2020 (IPL 2020) के लीग चरण के मुकाबले खत्म हो चुके हैं और आज से प्लेऑफ की शुरुआत हो रही है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग ने आईपीएल के लीग फेज के आधार पर एक प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। हालांकि चौंकाने वाली बात ये है कि ब्रैड हॉग ने इस प्लेइंग इलेवन में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान के एल राहुल को जगह नहीं दी है,ब्रैडहॉगनेलीगफेजकीबेस्टइलेवनकाकियाचयनकेएलराहुलकोनहींकियाशामिल जो इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।ब्रैड हॉग ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन और किंग्स इलेवन पंजाब के मयंक अग्रवाल का चयन किया है। उन्होंने कहा,ये भी पढ़ें: 3 दुर्भाग्यशाली खिलाड़ी जिन्हें इस सीजन ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिलाब्रैड हॉग ने मिडिल ऑर्डर में मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव, आरसीबी के एबी डीविलियर्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन का चयन किया। उन्होंने कहा,ब्रैड हॉग ने फिनिशर के तौर पर हार्दिक पांड्या का चयन किया, जिन्होंने इस सीजन कुछ जबरदस्त ताबड़तोड़ पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी की अगर बात करें तो उन्होंने जोफ्रा आर्चर, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल का चयन किया।शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, सूर्यकुमार यादव, एबी डीविलियर्स, इयोन मोर्गन (कप्तान), हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, राशिद खान, जोफ्रा आर्चर, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।ये भी पढ़ें: बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 3 युवा खिलाड़ी जो आगे चलकर भारत के स्टार प्लेयर बन सकते हैं
分享到:
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- कमाल की हसीना हूँ मैं-16
- 'बिना कुछ किए' लाखों रुपये कमा रहा ये युवक, दुनियाभर में हुआ नाम!
- ठाणे: AIMIM पार्टी के दफ्तर में तोड़फोड़, धारदार हथियार से दो लोगों पर हमला
- टीपू सुल्तान की जयंती पर सरकारी समारोह का विरोध हुआ हिंसक, एक मौत
- प्रेम और पिंकी का प्यार-2
- North Korea: उत्तर कोरिया कर रहा परमाणु परीक्षण की तैयारी, सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा
- दिवाली से पहले जिम का काम पूरा न हुआ तो बेच दूंगा किडनी, खौफ में ठेकेदार ने लगा ली फांसी
- Durga Puja & Neelkantha Pakhi Significance: কৈলাসে মহাদেবকে উমার আগমন বার্তা দিতেই কি, দশমীর দিন নীলকণ্ঠ পাখি ওড়ানোর রীতি?
- बहन का नग्नतावाद से परिचय-6