欢迎来到दिल्ली की सबसे बड़ी खबर

दिल्ली की सबसे बड़ी खबर

PAK vs ZIM: दूसरे टी20 में जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हराकर पाकिस्तान ने सीरीज में ली 2-0 की विजयी बढ़त

时间:2023-11-30 17:58:05 出处:चंद्र ग्रहण का समय阅读(143)

दूसरेटीमेंजिम्बाब्वेकोविकेटसेहराकरपाकिस्ताननेसीरीजमेंलीकीविजयीबढ़तरावलपिंडी में खेले गए दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान (Pakistan) ने जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 137 रनों की पारी खेली। जवाब में खेलते हुए पाकिस्तान ने 15।1 ओवर में 2 विकेट खोकर 137 रन बनाए और मैच पर कब्जा जमा लिया।पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया। यह बिलकुल सही साबित हुआ। जिम्बाब्वे का पहला विकेट ब्रेंडन टेलर के रूप में गिरा जिन्होंने 3 रन बनाए। इसके बाद चामू चिभाभा 15 और सीन विलियम्स 13 रन बनाकर चलते बने। वेस्ले मैधेवेरे ने 24 रन बनाए लेकिन निचले क्रम से रियान बर्ल ने 22 गेंद पर 32 और एल्टन चिगुम्बुरा ने 15 रन बनाए तब जिम्बाब्वे का कुल स्कोर 7 विकेट पर 134 रन तक पहुंचा। पाकिस्तान के लिए हारिस रौफ और उस्मान कादिर ने 3-3 विकेट अपने नाम किये।लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत भी खराब रही। फखर जमान महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से कप्तान बाबर आजम और हैदर अली ने मोर्चा सम्भाला और दूसरे विकेट के लिए 100 रन जोड़े। बाबर आजम ने लगातार दूसरा टी20 अर्धशतक जड़ा और 51 रन बनाए। हैदर अली ने नाबाद 66 रन की पारी के लिए 43 गेंदों का सामना किया। पाकिस्तान ने सोलहवें ओवर की पहली गेंद पर 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जिम्बाब्वे के लिए ब्लेसिंग मुजराबानी ने 2 विकेट चटकाए।इस जीत के साथ पाकिस्तान ने सीरीज में भी विजयी बढ़त हासिल कर ली ही। पहले टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान की टीम को ही जीत प्राप्त हुई थी। पाकिस्तानी टीम ने वनडे सीरीज में भी जिम्बाब्वे को हराया था। इस टी20 सीरीज का अंतिम मैच भी रावलपिंडी में ही खेला जाना है।संक्षिप्त स्कोरजिम्बाब्वे: 134/7पाकिस्तान: 137/2

分享到:

温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!

友情链接: