当前位置:
IPL 2020 - किंग्स इलेवन पंजाब की आइडियल प्लेइंग इलेवन नहीं बना पाने के लिए के एल राहुल को थोड़ी जिम्मेदारी लेनी होगी - आकाश चोपड़ा
时间:2023-11-30 19:30:55 出处:टुडे टेंपरेचर阅读(143)
पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) के कप्तान के एल राहुल (Kl Rahul) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक के एल राहुल ने एक कप्तान के तौर पर अच्छा प्रदर्शन तो किया लेकिन वो आइडियल प्लेइंग इलेवन तलाश कर पाने में नाकाम रहे। आकाश चोपड़ा के मुताबिक इसकी थोड़ी बहुत जिम्मेदारी के एल राहुल को लेनी होगी।अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने किंग्स इलेवन पंजाब के इस सीजन के परफॉर्मेंस का रिव्यू किया। उन्होंने कहा कि एक कप्तान के तौर पर आईपीएल का 13वां सीजन के एल राहुल के लिए मिला - जुला रहा। इसके अलावा उन्होंने टीम की सही प्लेइंग इलेवन नहीं बनE पाने के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया।आकाश चोपड़ा ने कहा " के एल राहुल की कप्तानी को लेकर मैं 50-50 रहुंगा। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अपनी आइडियल प्लेइंग इलेवन की तलाश नहीं कर पाई तो इसकी थोड़ी बहुत जिम्मेदारी तो के एल राहुल की भी बनती है। हालांकि ये फैसले टीम मैनेजमेंट लेती है लेकिन आप भी अपना रोल उसमें प्ले करते हैं। इसलिए ये एक मुद्दा है क्योंकि चीजें समझने के लिए थोड़ा बहुत समय तो जरुर लगता है।"ये भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें रिलीज करके आरसीबी को नुकसान उठाना पड़ाआकाश चोपड़ा ने आगे कहा "के एल राहुल ने गेंदबाजों को काफी अच्छी तरह से रोटेट किया और उन्हें मैनेज किया। रवि बिश्नोई और मुरुगन अश्विन का प्रयोग उन्होंने काफी अच्छी तरह से किया। जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता गया वैसे-वैसे के एल राहुल की कप्तानी और बेहतर होती गई।"आपको बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब के लिए ये आईपीएल सीजन काफी मिला-जुला रहा। टीम को पहले हाफ में लगातार हार का सामना करना पड़ा लेकिन दूसरे हाफ में उन्होंने लगातार 5 मुकाबले जीतकर शानदार वापसी की। हालांकि आखिर के 2 मुकाबले हारने के कारण वो प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाए।ये भी पढ़ें: लंका प्रीमियर लीग में खेलेंगे मुनाफ पटेल,किंग्सइलेवनपंजाबकीआइडियलप्लेइंगइलेवननहींबनापानेकेलिएकेएलराहुलकोथोड़ीजिम्मेदारीलेनीहोगीआकाशचोपड़ा इरफान पठान और क्रिस गेल भी हैं हिस्सा
分享到:
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- मिस मोनिका की ब्लू फिल्म
- हाथरस: पीड़िता के परिवार की बढ़ी सुरक्षा, घर में लगे CCTV, PAC भी तैनात
- केंद्र के खिलाफ 12 दलों के यूथ विंग का हल्ला बोल, रावण के 10 सिरों में टगेंगे अंबानी, माल्या और चोकसी
- ऑनलाइन दवा बाजार में छिड़ने वाली है बड़ी जंग! रिलायंस, Amazon हैं तैयार
- चुलबुली किराएदार
- CM उद्धव ठाकरे पर कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप, तेजिंदर बग्गा ने ऑनलाइन दर्ज कराई शिकायत
- अंबाला: दिन में रेकी, रात में चोरी, लोगों को ऐसे चूना लगा रहा महिला चोर गैंग
- SBI Waives Charges: এসবিআই গ্রাহকদের জন্য সুখবর, চার্জ মকুব করল ব্যাঙ্ক
- सपनों की बारात