当前位置:
IPL 2020 - 5 बार जब कोई टीम एक प्लेयर के सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर जितना रन नहीं बना पाई
时间:2023-11-30 18:15:16 出处:चेन्नई सुपर किंग्स阅读(143)
बारजबकोईटीमएकप्लेयरकेसर्वाधिकव्यक्तिगतस्कोरजितनारननहींबनापाईआईपीएल में कई बार ऐसा होता है कि एक प्लेयर जब शानदार फॉर्म में होता है तो वो एक ही मैच में काफी रन बना देता है। आईपीएल इतिहास के पहले मुकाबले में ही ब्रेंडन मैक्कलम ने 158 रनों की तूफाना पारी खेली थी। वहीं क्रिस गेल ने 2013 के आईपीएल सीजन में 175 रन बनाए थे।आईपीएल में कई बार ऐसा भी होता है कि एक प्लेयर अपनी पारी के दौरान काफी ज्यादा रन बना देता है और दूसरी टीम के सभी खिलाड़ी मिलकर भी उतने रन नहीं बना पाते हैं। अब तक कई बार ऐसा इस टूर्नामेंट में हो चुका है।ये भी पढ़ें: आईपीएल में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाजकुछ ऐसा ही आईपीएल के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबले के दौरान भी देखने को मिला। के एल राहुल ने 69 गेंदों में 132 रनों की धुआंधार और नाबाद शतकीय पारी खेली। यह आईपीएल में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर है।जवाब में आरसीबी की टीम 109 रन ही बना सकी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के एल राहुल के जितना भी स्कोर नहीं बना पाई और उन्हें 97 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।हम आपको इस आर्टिकल में उन 5 मैचों के बारे में बताते हैं जब कोई टीम विरोधी टीम के एक बल्लेबाज के जितना भी रन नहीं बना पाई।आईपीएल 2020 के छठे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ के एल राहुल ने जबरदस्त पारी खेली। आरसीबी ने टॉस जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए शुरुआत से ही के एल राहुल ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और 19वें ओवर में 62 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 69 गेंदों में सात छक्के एवं 14 चौकों की मदद से 132 रनों की बेहतरीन पारी खेली।के एल राहुल ने आखिरी 9 गेंद पर 40 से ज्यादा रन बनाए। जवाब में आरसीबी की पूरी टीम 109 रन ही बना सकी। इस तरह से पूरी आरसीबी टीम मिलकर भी के एल राहुल के स्कोर जितना रन नहीं बना पाई।ये भी पढ़ें: 3 रिकॉर्ड जो के एल राहुल ने अपनी 132 रनों की धुआंधार पारी के दौरान बनाए
分享到:
上一篇:जरूरत
下一篇:परोपकारी बीवी-3
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- कोई देख लेगा सर-2
- किरोन पोलार्ड ने एक ओवर में लगाए 6 छक्के, युवराज सिंह का विश्व रिकॉर्ड बराबरी
- UP vs DEL Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के Vijay Hazare Trophy ODD Match के लिए - 9 मार्च 2021
- अश्विन के साथ स्लेजिंग के बाद भारतीय फैन्स ने ट्विटर पर टिम पेन दिखाया आइना
- किरायेदार -2
- अफगानिस्तान ने दूसरे टेस्ट में जिम्बाब्वे को हराकर सीरीज 1-1 से खत्म की
- आईपीएल का आयोजन सिर्फ 6 शहरों में कराने को लेकर 3 प्रमुख टीमों ने जताई आपत्ति
- NZ vs AUS Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के मैच के लिए, पांचवां टी20 - 7 मार्च 2021
- मेरी चुदवाने की चाहत