BBL 2020-21 - होबार्ट हरिकेंस टीम के सभी खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
时间:2023-11-30 18:52:46 出处:जितेश शर्मा阅读(143)
होबार्टहरिकेंसटीमकेसभीखिलाड़ियोंकीपूरीलिस्टनेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिचाने ने बिग बैश लीग (Big Bash League) में होबार्ट हरिकेंस की टीम के साथ करार किया है। इसके साथ ही अब होबार्ट की टीम पूरी हो गई है और संदीप लामिचाने टीम के लिए साइन करने वाले आखिरी खिलाड़ी रहे। फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार को ऐलान किया कि आगामी बीबीएल सीजन के लिए उनकी 19 सदस्यीय टीम पूरी हो गई है।संदीप लामिचाने ने इससे पहले बिग बैश लीग में दो सीजन मेलबर्न स्टार्स के लिए खेले थे। उन्होंने अपनी नई टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि वो होबार्ट हरिकेंस की टीम के साथ खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं।लामिचाने ने कहा "बीबीएल के 10वें सीजन के लिए होबार्ट हरिकेंस की फैमिली के साथ जुड़कर मैं काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। ऑस्ट्रेलिया में मुझे हमेशा काफी प्यार और सपोर्ट मिला। बिग बैश लीग में एक जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है। मुझे इस लीग में खेलने का बेसब्री से इंतजार है।"ये भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स के 3 दिग्गज तेज गेंदबाज जिन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिलाहोबार्ट हरिकेंस के हेड कोच एडम ग्रिफिथ ने संदीप लामिचाने की काफी तारीफ की और कहा कि वो किसी भी स्टेज पर गेंदबाजी कर सकते हैं।उन्होंने कहा "हमने देखा है कि अपनी जादुई गेंदबाजी से कैसे संदीप गेम को चेंज कर सकते हैं और वो किसी भी स्टेज पर आकर गेंदबाजी कर सकते हैं। वो एक विकेटटेकिंग गेंदबाज हैं जो हमारी गेंदबाजी लाइनअप को विविधता प्रदान करेंगे।"आपको बता दें कि संदीप लामिचाने हाल ही में आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था। हालांकि होबार्ट की टीम में उन्हें जरुर प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी।ये भी पढ़ें: विराट कोहली की अनुपस्थिति में अजिंक्य रहाणे के सामने एक कप्तान के तौर पर बड़ी चुनौती रहेगी - हरभजन सिंह
分享到:
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- जन्नत का अहसास है गांड चुदाई-2
- चीन ने फिर कहा- भारत की एनएसजी सदस्यता से हमारे हितों के लिए खतरा पैदा होगा
- ट्रंप को चुनौती देने के लिए नॉर्थ कोरिया ने किया बैलिस्टिक मिसाइल का टेस्ट: दावा
- UP: गाजीपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने 10 को कुचला, 6 लोगों की मौत
- रीता – मेरी किरायेदार
- PM Kisan Yojana: इस तारीख तक आएंगे 2 हजार रुपये, 31 मई तक करवा लें ये काम
- किसानों का 27 सितंबर को भारत बंद का ऐलान, कृषि कानूनों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी
- চাই অঢেল টাকা, দুই নরবলির অভিযোগে গ্রেফতার দম্পতি
- मेरे दोस्त की बीवी-2