当前位置:
AUS vs IND - 3 भारतीय गेंदबाज जो वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटका सकते हैं
时间:2023-11-30 18:24:21 出处:हिंदी समाचार आज तक阅读(143)
आईपीएल(IPL) के बाद अबभारतीय क्रिकेट टीम(Indian Cricket Team) पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है। भारत और ऑस्ट्रेलियाके बीच 3 मैचों के वनडे सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से होगी। वनडे सीरीज की अगर बात करें तो पहला मुकाबला 27 नवंबर को सिडनी में खेला जाएगा। दूसरा मैच भी इसी मैदान पर होगा। वहीं तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 2 दिसंबर को कैनबरा में खेला जाएगा।भारतीय टीम की अगर बात करें तो इस बार कई दिग्गज गेंदबाज टीम में हैं। हालांकि टीम के दो सबसे अनुभवी गेंदबाजों मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज में रोटेट किया जा सकता है। इसी वजह से ये खिलाड़ी कुछ मुकाबलों से बाहर भी रह सकते हैं। ऐसे में बाकी गेंदबाजों के ऊपर ज्यादा जिम्मेदारी रहेगी। टीम में कई और अच्छे गेंदबाज हैं जो वनडे सीरीज में अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं।ये भी पढ़ें:3 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल में अपनी टीमों की कप्तानी छोड़ देनी चाहिएहम आपको इस आर्टिकल में उन 3 गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटका सकते हैं। इन गेंदबाजों के पास ऐसा करने की पूरी क्षमता है। तो आइए जानते हैं कौन-कौन से प्रमुख बॉलर इस लिस्ट में हैं।युवा गेंदबाज नवदीप सैनी के ऊपर इस वनडे सीरीज में सबकी निगाहें रहेंगी। वो आईपीएल में एक बेहतरीन प्रदर्शन के बाद आ रहे हैं। उन्होंने सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी की थी,भारतीयगेंदबाजजोवनडेसीरीजमेंसबसेज्यादाविकेटचटकासकतेहैं जिससे उनका कॉन्फिडेंस काफी बढ़ गया होगा।नवदीप सैनी अपने बेहतरीन यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं और जैसे-जैसे वो मुकाबले खेलते जा रहे हैं। वैसे - वैसे उनकी गेंदबाजी में और भी निखार आता जा रहा है। नवदीप सैनी के पास पूरी क्षमता है कि वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटका सकते हैं।
分享到:
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!